IPL 2020: Gautam Gambhir says CSK Captain MS Dhoni batting at No.7 'makes no sense' |Oneindia Sports

2020-09-23 87

Former India batsman Gautam Gambhir was surprised to see MS Dhoni bat so down the order despite Chennai Super Kings chasing a huge 217-run target to win. In a still chase on Tuesday night, the likes of Sam Curran, Ruturaj Gaikwad and Kedar Jadhav batted at No.4, 5 and 6 respectively while Dhoni reserved himself for No. 7.
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का चौथा मुकाबला मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई को 16 रनों से हरा का सामना करना पड़ा। राजस्थान ने चेन्नई को 217 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया था। इस मैच के दौरान चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नंबर सात पर बल्लेबाजी करने आए, जिसे लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज और दो बार के आइपीएल विजेता कप्तान गौतम गंभीर ने उनकी आलोचना की है।
#MSDhoni #GautamGambhir #RRvsCSK